मदर टेरेसा के नाम पर क्लीनिक प्रेरणादायी : कांग्रेस

Politics

Eksandeshlive Desk

पश्चिम सिंहभूम : कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने भाजपा के तुष्टिकरण के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा हेल्थ क्लीनिक रखना स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मियों के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मदर टेरेसा ने भारत के गरीबों के स्वास्थ्य और सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

उन्होंने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने झारखंड आंदोलन का कभी समर्थन नहीं किया और वनांचल नाम देने का प्रयास किया। वहीं गुजरात में सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखना सरदार पटेल का अपमान है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के विकास कार्यों से भाजपा बौखला गई है और बेवजह विवाद खड़ा कर रही है।