Eksandeshlive Desk
पलामू : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर के दो नंबर टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदू मुहल्ला में रेलवे लाइन किनारे शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था। घटना की सूचना मिलने पर टीओपी-02 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पहचान लेस्लीगंज निवासी सुनील यादव के रूप में हुई है, जो कांदू मुहल्ला में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, सुबह कांदू मुहल्ला की कुछ महिलाएं रेलवे लाइन किनारे शौच के लिए गई थीं। इसी दौरान उन्होंने झाड़ी में शव देखा और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन प्रारंभ में पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि शव मिलने वाले स्थान से कुछ दूरी पर गुरुवार सुबह गोली चलने की घटना हुई थी। इसके चलते स्थानीय लोगों को पहले आशंका हुई कि शव गोली चलाने वाले गोलू पासवान का हो सकता है, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक कोई अन्य युवक है। कुछ घंटे बाद शव की पहचान सुनील यादव के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक स्टेशन परिसर के आसपास घूमता था और उस पर छोटी-मोटी चोरी में संलिप्त रहने की चर्चा थी। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
