मेला देख कर घर लौट रहे युवक की सडक दुघर्टना में मौत

360° Crime Ek Sandesh Live States

MUKESH KUMAR

रांची: मेला देख कर घर लौट रहें युवक मौत सड़क दुर्घटना में गुरूवार की रात करीब दो बजे नामकुम के रामपुर रिंगरोड स्थित अरविंद मिल समीप हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान खरसीदाग थाना क्षेत्र का रहने वाला है, गुरूवार रात माल्टी में आयोजित जतरा देखने के बाद वह रात करीब दो बजे पैदल ही अपने घर खरसीदाग के निकला था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर गयी थी। घटना के बाद मृतक के शव को नामकुम पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम हेतू रिम्स भेज दिया है। घटना की जानकारी लक्ष्मण के पैतृक गांव मांडर के कुरगी में रहनेवाले उसके परिजनों को दे दी गयी है।