टाटीसिल्वे थाना के समीप से दिनदहाड़े की बाइक चोरी

360° Crime Ek Sandesh Live States

KAMESH THAKUR
रांची: टाटीसिल्वे थाना के समीप से दुर्गा मंदिर परिसर से चोर ने स्पलेंडर बाइक चोरी कर फरार हो गये। चोरी की घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनगड़ा हेसल के जगेश्वर महतो का था, वह टाटीसिलवे में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के लिए पहुंचा था, वह दुर्गा मंदिर के समीप अपनी बाइक लगाकर बाजार करने चले गये, जब बाजार कर वापस लौटने के बाद देखा बाइक चोरी हो चूकी थी। चोरी होने के बाद जगेश्वर को लगा की उनके साथ कोई मजाक किया है, लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ नहीं पता चला। इसके बाद मंदिर के समीप सीसीटीवी को खंगाला गया तो एक युवक सिर में रूमाल बांधे, काला कमीज पहने हुए बाईक को लेकर भागते दिखा। इस घटना के बाद जगेश्वर ने टाटीसिल्वे थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसके बाद टाटीसिलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
……………….