Eksandeshlive Desk
रांची: मेरी आवाज मेरी पहचान की एक बैठक मेन रोड स्थित झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स में बॉलीवुड एक्टर देवेश खान और आनंद जालान की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई। वेब सीरीज के लिए कांके, मोरहाबादी पुंदाग आदि क्षेत्रों में शूटिंग करने का निर्णय लिया गया। इसमें मेरी आवाज मेरी पहचान के कलाकार अपने नाम की पेशकश की। इस वेब सीरीज में सभी नए-नए कलाकारों को भी काम करने का मौका दिया जाएगा ताकि वह सीख सके। देवेश खान ने बताया कि नए-नए कलाकारों में भी प्रतिभा छिपी होती है लेकिन किसी कारण उनको मौका नहीं मिलता है लेकिन मेरी आवाज मेरी पहचान सबको मंच देगी। आनंद जालान ने कहा कि हर किसी के अंदर हुनर होता है। उसको कोई मंच नहीं मिलता है जिस कारण वह गुमनामी के अंधेरे में भटक जाता है लेकिन मेरी आवाज मेरी पहचान पूरे राज्य के लिए काम करेगी। उसके अंदर छिपी प्रतिभा को निकलने का काम हम लोग करेंगे। वेब सीरीज की शूटिंग 12 दिसंबर से की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 12 दिसंबर को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स में मुहूर्त का आगाज चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर एक्टर देवेश खान, आनंद जालान, कुमार गहलोत, एक्टर शोएब उर रहमान, बुलंद अख्तर, किशन अग्रवाल, आफताब आलम, विवेक पासवान, सुलोचना सहदेव, कृति सहदेव उपस्थित थे।