मेसरा में चोरों के हौसले बुलंद कई गाड़ियों की बैटरियां लेकर हुए फुर्र,लोग परेशान

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

Ranchi: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में बीआईटी मेसरा चौक के पिछे केदल गांव स्थित शिव मंदिर के पास व केदल कब्रिस्तान मोहल्ले में चोरों ने घर के सामने खड़ी करीब चार-पांच गाड़ियों के बैटरियां पर हाथ साफ किया है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है,स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द चोरी का खुलासा करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई। वहीं,सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वाहन स्वामी चंदन झा ने बताया कि देर रात उन्होंने अपने घर के पास रोज की तरह अपनी गाड़ी को पार्क किया था,लेकिन जब सुबह वह अपनी गाड़ी के पास आए तो गाड़ी का बैटरी वाला बॉक्स टूटा हुआ था और बैटरी गायब था। वहीं मौजुद गामीणों ने बताया कि अन्य कई गाड़ियों के भी बैटरियां चोरी हो चुकी हैं,जिसको लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों की माने तो इसी तरह मोहल्ले में घर के पास में खड़ी कई तीन पहिया और चार पहिया गाड़ियों की बैटरियां चोरी हो चुकी हैं। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं,उन्होंने कहा कि अगर जल्द चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो,क्षेत्र के लोगों का पुलिस प्रशासन पर से भरोसा ही उठ जाएगा। इधर घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे एएसआई पिन्टू हांसदा ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है,जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।