मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन क्षेत्रों में होगी वज्रपात!

States

Ranchi: अगर आप ठंड के कपड़े रखने की सोच लिए हैं तो कुछ दिन और रुक जाइए. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में रांची में तेज हवा और गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. रांची में तेज हवा के साथ सबसे अधिक वर्षा हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान (34.9) डिग्री जमशेदपुर में दर्ज की गई. वहीं, न्यून्तम तापमान (17.0) डिग्री रांची में दर्ज की गई. 18, 19 और 20 मार्च तक वज्रपात के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है. 21 मार्च को कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 22 और 23 को आसमान मुख्यत: साफ और मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 18 और 19 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात के साथ तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान तापमान में बड़े बदलाव की संभावना है. इसके अगले दो दिन के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट की संभावना जताई गई है. 17 मार्च से 21 मार्च तक राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

मौसम विभाग ने संभावित असर को देखते हुए अपील किया है कि इस बीच कच्चे मकान प्रभावित होने की संभावना है. वर्षा के कारण फसल और पशुधन भी प्रभावित हो सकती है. विभाग ने लोगों को कमजोर कच्चे दीवारों से दूरी बनाने के साथ-साथ ही पक्के मकानों में आश्रय लेने की सलाह दी है. प्रभावित क्षेत्रों में लोग घरों में ही रहें. खेतों में किसानों से भी अपील की गई है कि जबतक अतिआवश्यक कार्य ना हो तो ना जाएं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *