क्या कपिल शर्मा की फिल्म “Zwigato” दशर्कों को कर पाएगी खुश?

Entertainment

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) स्टारर फिल्म ज्विगाटो, 17 मार्च (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में कपिल शर्मा एक अलग अवतार में फैंस के सामने नजर आ रहे हैं. इस मूवी में कपिल शर्मा एक चैलेंजिंग और डेयरिंग रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक नंदिता दास है, जो मंटू, फिराक और “लिसन टू हर” जैसी मूवी पहले बना चुकी है.

IMDB रेटिंग कितनी मिली है?

1 घंटे 45 मिनट की इस मूवी को IMDB ने 7.2 स्टार मिले है. इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया में खूब बातें हो रही है, जिसमें सेलेब्रिटीज से लेकर कपिल शर्मा के फैंस शामिल है. बता दें इस मूवी में कपिल शर्मा के साथ शहाना गोस्वामी लीड रोल में नजर आ रही हैं. शहाना गोस्वामी को आपने रॉक ऑन और रावन जैसी मूवी में भी देखा होगा.

ज्विगाटो की कहानी क्या बताती है?

कपिल शर्मा इस मूवी में ‘मानस’ नाम के एक फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इसके विपरीत शहाना गोस्वामी ‘मानस’ की पत्नी यानी प्रतीमा के किरदार में नजर आ रही हैं. इस मूवी में ‘मानस’ फूड डिलीवरी एप ज्विगाटो (Zwigato) में पूरी मेहनत से और दिल लगाकर इस नौकरी में काम करते नजर आ रहे हैं. रेटिंग्स और इनकम के बीच कपिल शर्मा यानी ‘मानस’ अपने परिवार का गुजारा करने के लिए कैसे जूझ रहा है, इसे देखने के लिए आपको थियेटर जाना पड़ेगा. बता दें कि ये मूवी थियेटर के बाद OTT प्लेटफार्म जी5 में रिलीज हो सकती है. इसकी रिलीजिंग डेट अभी फाइनल नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *