महानगर रामनवमी पूजा समिति ने सीएम से की मुलाकात, दिया निमंत्रण

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रॉंची) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर दोपहर दो बजे मुलाकात की। समिति ने उन्हें रामनवमी के शुभ अवसर पर युवा रॉंची महानगर रामनवमी पूजा समिति द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड के समीप बनाए जा रहे सेवा शिविर के मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया। समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है और वे रामनवमी के दिन 17 अप्रैल, बुधवार को दोपहर 2:00 बजे बजे मंच पर पहुंच कर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस शिविर में समिति द्वारा रामनवमी में शामिल होने वाली सभी शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर समिति द्वारा भक्तों के स्वागत के लिए चुनरी, गमछा, माला, अंगवस्त्र ,गुड़,चना एवं मिनरल वाटर की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गए प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल,मुख्य संयोजक उज्जवल कुमार सिन्हा,वरिष्ठ संरक्षक राजू काठपाल,मुख्य सलाहकार लखन कुमार,आयुष कुमार सिंह और भव्य कुमार सिंह शामिल थे।