MUKESH
नामकुम: भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान- भारतीय कृषि जैव प्रोद्योगिकी संस्थान , गढ़खटगा परिसर में अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत “श्री अन्न को युवाओ में बढ़ावा देने हेतु “ एक दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी सह उपदान वितरण समारोह का आयोजन संपन्न हुआl
इस अवसर पर परिषद् के मुख्य अतिथि डॉ हिमांशु पाठक महानिदेशक, डॉ डी के यादव, सहायक महानिदेशक एवं अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहेl इस अवसर पर महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक द्वारा नवनिर्मित छात्रावास (डॉ बी. आर. आंबेडकर छात्रावास) का उद्घाटन किया गयाl
इस भब्य छात्रावास मे 80 कमरे बने हैं और सभी आधुनिक सुविधाओ का समावेश किया गया हैl
उद्घाटन के पश्चात् संस्थान के निदेशक डॉ सुजय रक्षित ने संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि, डॉ हिमांशु पाठक एवं अन्य अतिथिगण का स्वागत कियाl उन्होंने बताया की आई आई ए बी रांची इस क्षेत्र में आई.ए. आर. आई. हब के रूप में विकसित हुआ हैl इस अवसर पर उनहोंने मोटे अनाज की महत्ता के उपर भी प्रकाश डाला l
माननीय मुख्य अतिथि, डॉ हिमांशु पाठक ने संबोधित करते हुए निदेशक, संयुक्त निदेशक (अनुसन्धान) और संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) को संस्थान की सफलता के लिए शुभकामनाये दीl उन्होंने अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों को शिक्षा के लिए उपयोग में आनेवाले उपदान वितरित किये जिसमे कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन, टेलीविज़न. अवं अन्य उपकरण सम्मिलित हैं l अपने संबोधन के अंत में वे क्षेत्र की उन्नति के लिए सभी वैज्ञानिकगण कर्मचारियों को माननीय मुख्य अतिथि जी ने प्रेरित किया समारोह के अंत में , डा विजयपाल भडाना संयुक्त निदेशक (अनु.) ने सभी अतिथियियों के समक्ष धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया l