Kamesh Thakur
रांची: अग्रवाल सभा रांची द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। अग्रवाल युवा सभा के सफल संचालन में यह शोभायात्रा अग्रसेन भवन से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों बंशीधर अडूकिया रोड, बड़ा लाल स्ट्रीट, साबू रिक्शा चौक, जैन मंदिर रोड, शहीद चौक, सुभाष चौक, कुंजलाल स्ट्रीट, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नॉर्थ मार्केट रोड, ईस्ट गोला रोड, कोर्ट सराय रोड से भ्रमण करते हुए पुनः अग्रसेन भवन में जाकर संपन्न हुई। आयोजन में पूरे समाज की भागीदारी और श्रद्धा ने इस दिवस को एक ऐतिहासिक अवसर में बदल दिया। सुबह से ही अग्रसेन भवन प्रांगण में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाकों में वहीं पुरुष केसरिया साफा और पारंपरिक वस्त्रों में नजर आए। युवाओं की टोलियां समाज के गौरवशाली इतिहास को जीवंत करती झांकियों के साथ नाचते-गाते चल रही थीं। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की आकर्षक झांकी का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें उनके जीवन के प्रमुख प्रसंगों-जैसे ‘एक ईंट, एक रुपया’ की नीति, समानता, सहयोग और सामाजिक समरसता के मूल्यों को सुंदरता से दर्शाया गया था। झांकियों के साथ-साथ भजन मंडलियों की मधुर भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को आध्यात्मिक और भक्तिमय बना दिया।भजन जागरण के दौरान कई भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। भजनों में- अग्रसेन महाराज की महिमा अपरंपार,किया समाज को एक सूत्र में तैयार…
ध्यान लगाओ अग्रसेन का,जिसने पथ दिखाया मानवता, सेवा, समता का दीप जलाया…
धरती बोले,अंबर बोले-अग्रसेन महाराज अमर रहें….
शोभायात्रा के मार्ग में रांची नगर की विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने जगह-जगह सेवा शिविर लगाए। इन शिविरों में यात्रियों के लिए शीतल जल, शरबत, नाश्ता और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई। समाज के युवाओं ने पूरे मार्ग में अनुशासन बनाए रखा और पर्यावरण की रक्षा हेतु साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया। शोभायात्रा जैसे-जैसे नगर की सड़कों से गुजरी, हर जगहों में श्रद्धालु पुष्पवर्षा से स्वागत करते दिखे। रथों की सजावट, भक्ति गीतों की मधुर धुनें, ढोल-नगाड़ों की गूंज और जयघोषों की आवाज़ से रांची शहर में भक्ति, गौरव और उत्सव का अद्भुत संगम देखने को मिला। अंततः यात्रा का समापन अग्रसेन भवन में हुआ, जहां महाराजा अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना और आरती की गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारी, युवा सभा, महिला समिति एवं समस्त समाजजनों ने उल्लेखनीय योगदान दिया। यह शोभायात्रा न केवल महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों को जनमानस तक पहुंचाने में सफल रही, बल्कि समाज में एकता, सेवा और परोपकार की भावना को भी पुनः जागृत किया। अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 22 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। शोभा यात्रा में-प्रमोद कुमार अग्रवाल, कमल कुमार केडिया, विनोद कुमार जैन, नंदकिशोर पाटोदिया, सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, अनिल अग्रवाल, अशोक नारसरिया, पवन पोद्दार, अमर अग्रवाल, चंडी प्रसाद डालमिया, संजय सर्राफ, निर्मल बुधिया, रौनक झुनझुनवाला, विशाल पाड़िया, नरेश बंका, रमाशंकर बगड़िया, विजय खोवाल, जितेश अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या महिलाएं पुरुष शामिल थे।
