महावाणिज्यदूत देवी सहाय मीना का पशुपति शिक्षा मंदिर पहुंचने पर स्वागत तथा अभिनंदन किया गया

360° Education Ek Sandesh Live

आशुतोष झा

काठमांडू: नेपाल के बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्यदूत देवी सहाय मीना का पशुपति शिक्षा मंदिर पहुंचने पर विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार बैद ने स्वागत तथा अभिनंदन किया। इस अवसर पर बीरगंज वार्ड 10 के वार्ड अध्यक्ष सुशील कानू की विशेष उपस्थिति थी। विद्यालय के सचिव माधव राजपाल व कार्यकारी सदस्य नीरज सर्राफ तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश मिश्रा, शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों की भी उपस्थिति थी। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर महावाणिज्यदूत श्री मीना का इस्तेकबाल किया गया। इस अवसर पर महावाणिज्य दूत श्री मीना ने विद्यालय के विद्यार्थियों के संस्कारों की प्रशंसा की व स्कूल की प्रगति की कामना भी की। इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष सुशील कानू ने स्कूल को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Spread the love