महिला की पत्थर से कूचकर हत्या, पति लापता

Crime

Eksandeshlive Desk

सरायकेला : सरायकेला थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर के समीप रविवार की रात एक महिला की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। मृतका पति के साथ घूम-घूम कर कूड़ा चुनने का कार्य करती थी। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने महिला का रक्तरंजित शव देखा और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के करीब तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल : घटनास्थल से खून से सना हुआ एक पत्थर बरामद किया गया है। संभवत: इसी पत्थर से हत्या की गई होगी। साथ ही मौके पर शराब की बोतलें भी पाई गई हैं। इससे संदेह गहराता है कि वारदात के समय वहां शराब का सेवन किया गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि सरायकेला थाना पुलिस सिर्फ औपचारिक गश्ती करती है, जबकि थाना से महज कुछ दूरी पर इस तरह की नृशंस हत्या होना गंभीर लापरवाही का संकेत है। वहीं, घटना के बाद से महिला का पति लापता है। इससे पुलिस ने हत्या में पति की संलिप्तता की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल घटना में पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है और महिला के पति की तलाश में जुट गई है।