NUTAN
लोहरदगा: झारखंड पीपुल्स पार्टी के जिला कार्यालय में पेशरार प्रभारी संजू सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी विलियम कुजूर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रामचंद्र गिरि उपस्थित हुए। बैठक में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई और पार्टी के नीति- सिद्धांतों को जानने का प्रयास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विलियम कुजूर ने कहा कि झारखंड पीपुल्स पार्टी के भावी प्रत्याशी पूर्व लोकप्रिय विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत के छोटे भाई अनिल टाना भगत हैं और लोहरदगा की जनता को उनसे उम्मीद है कि निश्चित रूप से वे अपने बड़े भैया स्वर्गीय कमल किशोर भगत जी के अधूरे सपनों को पूरा करते हुए लोहरदगा एवं यहां की महिलाओं के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना झारखंड पीपुल्स पार्टी का पहला दायित्व है। विशिष्ट अतिथि रामचंद्र गिरि ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों ने अनिल टाना भगत में स्वर्गीय कमल किशोर भगत की छवि, क्षेत्र के प्रति समर्पण और जुझारूपन को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में लोहरदगा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है और निश्चित रूप से आप सबों के सहयोग से ये लोहरदगा का विधायक बनकर कमल किशोर भगत जी के सपनों को पूरा करेंगे और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम करेंगे। अध्यक्षीय संबोधन में संजू सिंह ने कहा कि आईए हम सभी भाई-बहन मिलकर अनिल टाना भगत को जिताने का काम करें और स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनकर अपने घर- परिवार को संवारने का काम करें। उपस्थित सभी महिलाओं ने कहा कि यदि अनिल टाना भगत हम महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से हम सभी महिलाएं घर की चौखट से बाहर निकाल कर उन्हें जिताने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।