महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त व स्वावलंबी बनाने में सभी का सहयोग आपेक्षितः उपायुक्त

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर भवन , लातेहार में “बेटी बचाओ– बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित बच्चियों , महिला , अतिथियों व उपायुक्त द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत she box का इनॉग्रेशन एवं विभागीय योजनाओं से जानकारी के लिये पुस्तिका का अनावरण उपायुक्त के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपायुक्त ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव की भावना को दूर करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता एवं बेटियों को आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना है। बेटियां नागरिक सेवाएं , खेल-कूद एवं अन्य सभी क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन कर रही है बेटियां आज बेटों से अधिक ऊर्जावान हैं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है।
साथ ही हम सभी बेटियों के सार्वंगीण विकास और विकास के सर्वोत्तम शिखर में बेटियों का स्थान दिलाने , उसकी सुरक्षा , सम्मान , प्रतिष्ठा और प्रोत्साहन देकर अपनी महती जिम्मेवारी निभानी होगी।
बेटियों की उज्जवल भविष्य के लिये राज्य और केन्द्र सरकार तत्पर है सरकार बेटियों के लिये कई योजनाएं चला रही है  मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना , सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना , तेजस्वनी योजना , सुकन्या योजना समेत अन्य योजना चलाई जा रही है। उपर्युक्त योजनाओं का प्रयोग कर बेटियों की सुरक्षा , शिक्षा ,  विवाह एवं रोजगार उपलब्ध कराने में मददगार है। आप यदि थोड़ा सजगता ,  जागरूकता और तत्परता दिखाये तो बेटियां किसी के लिये भार नहीं बनेगी वह परिवार के खुशाहाली का आधार बनेगी।
महिलाएं त्याग के साथ अपने घर परिवार और समाज को नित्त नई दिशा देने का कार्य कर रही हे। ऐसे में आवश्यकता है कि उन्हें शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जाये।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि बेटियों को उनके वाजिब मानवीय हक देने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। हम सभी
इस दौरान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत she box का वितरण किया गया  She box में सैनेट्री पैड , टॉवेल , दुपट्टा , पेन , साबुन , गुड़िया बॉक्स हैं।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी , जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी , उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा  श्रेयांश , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिकायें, एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।