महुआडांड़ में 72 घंटे से बिजली गायब, अंधेरे में रहने को विवश लोग

Politics

Eksandeshlive Desk
लातेहार/महुआडांड़:  प्रखंड में पिछले 72 घंटे से बिजली सेवा बाधित है इस उमस भरी गर्मी में लोग परेशान दिख रहे है लोगों के सभी इलेक्ट्रिकल ‌इलेक्ट्रोनिक की  चीजे बेकार पड़ी हुआ है लोग गर्मी में इधर उधर पेड़ का सहारा ले रहे है विशेषकर सभी दुकानदार जो जूस व ठंडी वस्तुओं बेचते है उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के परहाटोली , डुमरडीह, चुटिया, बोहटा, बांसकर्चा , हामी , रेंगाई , विश्रामपुर , चैनपुर इत्यादि गावों में बिजली पूरी तरह से बाधित है समाचार लिखे जाने तक  प्रखंड में  बिजली सेवा  बहाल नहीं हो पाया था इसमें विभाग की घोर लापरवाही दिखाई पड़ रहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता दुर्गा शंकर सिंह ने बताया कि नेतरहाट  का रूट आंधी तूफान के कारण बाधित है , जिसे विभाग के कर्मी दुरुस्त करने में लगे हुये है जैसे ही लाइन दुरूस्त होगा धीरे सभी गावों में बिजली की सेवा बहाल कर दिया जायेगा।

Spread the love