गुमला डीसी और एसपी ने पंचायत के मतदान केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

States

Eksandeshlive Desk

गुमला : गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी और  एसपी शंभू कुमार सिंह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को  घाघरा के कई पंचायत में स्थित मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में रुकी,बीमरला, तुसगांव,हेदमी सहित कई मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधा पानी बिजली फर्नीचर और शौचालय संबंधित जानकारी ली। साथ ही मूलभूत सुविधाओं पूर्ण रूप से बेहतर करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।इस क्रम में उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा की मूलभूत सुविधा का किसी भी तरह का अभाव न हो जिससे मतदान कर्मी और मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़े इसके साथ ही वॉलिंटियर की जानकारी ली। ताकि बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रो में वोट दिलाने को लेकर हर संभव सहयोग की बात कही। ताकि वैसे मतदाताओं को किसी भी तरह का परेशानी ना हो। साथ ही ग्रामीणों से भी बात किया और शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किया।इसके पूर्व डीसी और एसपी ने घागरा प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे  थे।जहां बाइक से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। सुरक्षा दृष्टिकोण से  संबंधित कई आवश्यक जानकारी लिया। ताकि मतदान में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। मौके पर एलआरडीसी राजीव कुमार, बीडीओ दिनेश कुमार,सीओ आशीष कुमार मंडल, बीपीआरओ शंकर साहू,रंजीत कुमार, सतीश कुमार बंसल सहित कई चुनाव कर्मी पुलिसकर्मी शामिल थे।