Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: मिलाद उन -नबी पर्व को लेकर बुधवार शाम को लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां और अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस जवानों बल की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च सदर थाना से शुरू होकर जमा मस्जिद, बड़का तलाब, बगडु मोड़, सोमवार बाजार, पावरगंज चौक से होते हुए न्यू रोड , एम जी रोड वीर शिवाजी चौक, नया नगरपालिका , भट्ठी मोड़ से, अपर बाजार, हमुनान मंदिर, तेतर चौक होते हुए लोहरदगा सदर थाना परिसर में समापन किया गया। मौके पर एसी हारिश बिन जमां के निर्देशों पर फगवाड़ा में अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस फ्लैग मार्च में फगवाड़ा के चारों पुलिस थानों की पुलिस कर्मी सहित बाहर के पुलिस फोर्स और 158 बाटलियन सीआरपीएफ लोहरदगा जवान शामिल रहेंगे। कुछेक अराजक तत्व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है कि अगर वह अमन, शांति सहित सौहार्द और भाईचारक सांझ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। एसपी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को सुरक्षा के मद्देनजर सहित शहर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।