मकर संक्रांति पर तिरुफाल में मेला आज, तैयारी पूरी

360° Ek Sandesh Live Religious

पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के तिरुफाल में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेला को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के सभी सदस्यों के द्वारा मेला स्थल की साफ-सफाई कर मेला लगाने की सारी तैयारी कर ली गई है। मेला को लेकर आयोजित होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर स्टेज तैयार किया गया है। इस मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बुजुर्ग ग्रामीण बलवा मुंडा फीता काट कर करेंगे। इस मेला के आयोजन को सफल बनाने को लेकर आयोजन समिति के दिलीप गंझू, रामनाथ मुंडा, श्रीप्रकाश गंझू, मजरु महतो, संदीप गंझू, पवन गंझू, तारकेश्वर मुंडा, निलेंदर मुंडा, लीलाधन गंझू, कामदेव महतो, राहुल महतो, सुरज महतो, दिनेश गंझू, अजय गंझू समेत सभी सदस्यों के द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है।15 से 20 हजार लोगों की भीड़ लगने की संभावना मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को तिरुफाल में लगने वाले मेला में 15 से 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ होने की संभावना है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि तिरुफाल झरना स्थल पर वर्ष 1998 से मेला लगाया जा रहा है।