Eksandeshlive Desk
लातेहार : मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश सिंह के अध्यक्षता में मिडिया ब्रिफिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मलेरिया से आम जनमानस को बचाव के लिये जन जागरूकता फैलाने का मिडिया से अपील किया गया है , ताकि जन समुदाय को मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरूक करना एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिये व्यवहार परिर्वतन किया जाना है। वहीं सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के शत प्रतिशत सफलतापूर्वक संचालन के लिये सामुदायिक स्वा० केन्द्रों व स्वा० उपकेन्द्र स्तर पर प्रभात फेरी/ग्राम गोष्ठी एवं विद्यालय जगरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया जायेगा तथा जिला स्तर पर प्रभात फेरी निकाला जायेगा। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम है- “Health Equity, Gender Equlity & Human Rights” (स्वास्थ्य समानता, लैंगिक समानता एवं मानव अधिकार)
आयोजित कार्यशाला में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार , जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव कुमार , जिला भी०बी०डी० सलाहकार सुनील सिंह उपस्थित रहे।