SUNIL KUMAR
साहिबगंज/बोरियों: सिविल सर्जन डा.रामदेव पासवान के द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियों के आयुष्मान आरोग्य मंदिर रानीबथान के अंतर्गत मलेरिया से प्रभावित अति दुर्गम पहाड़ी गांव जैसे धापानी पहाड़, दावले पहाड़, दुले पहाड़, बिशनपुर एवं धुलयानी में ग्रामीणों के बीच दवा युक्त मच्छरदानी वितरण की शुरुआत की गई। जिसमे डा. सत्ती बाबू डाबड़ा के द्वारा दवा युक्त मच्छरदानी को कैसे प्रयोग करना है, इसकी पूरी जानकारी प्रैक्टिकल करके बताया गया। इसके साथ ही उक्त गांवों में स्वास्थ्य शिविर, घर – घर फीवर सर्वे करते हुए सभी बुखार पीड़ित मरीजों का मलेरिया जांच किया गया एवं दवा दी गईं।साथ ही सभी तरह के स्वास्थ्य जांच एवं स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीणों को प्रदान किया गया।
उक्त स्वास्थ्य शिविर में 199 लोगों का स्वास्थ्य जांच की गई एवं दवा वितरण भी किया गया सिविल सर्जन रामदेव पासवान के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को अपने घर के आस – पास साफ – सफाई रखने, प्रत्येक दिन मच्छरदानी लगा कर सोने, ताजा और गर्म खाना खाने, पानी को उबाल कर ठंडा कर पीने, किसी को भी बुखार होने पर तुरंत अपने गांव की सहिया, एमपीडब्ल्यू एवं एनएम से संपर्क कर खून की जांच करवाने, किसी झोलाछाप डॉक्टर या झाड़ -फुक ओझा गुनी जड़ी – बूटी के चक्कर में ना पड़ने की सलाह दिए। इस मौके पर डा. जय कुमार, मनोहर पंडित, मुरारी लाल गौंड, विनोद कुमार सिंह, शशि शेखर शर्मा, मो. जहांगीर दौला, सपना कुमारी मुन्ना ठाकुर, शान्ति लता मड़ैया, चांदी पहाड़ीन, राखी मड़ैया संग कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।