पिपरवार : गुरु नानक जयंती के 554 वां प्रकाश उत्सव को लेकर के पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा गुरुद्वारा कमिटि के द्वारा मंगलवार को प्रभात फेरी निकाली गई। जिसकी शुरुआत बचरा गुरुद्वारा में सजे बाबा साहेब की दरबार में पूजा अर्चना करने के साथ की गई। यह प्रभातफेरी पिपरवार क्षेत्र के एलो कालोनी, माइनस कालोनी, बचरा बाजार टांड समेत अन्य आवासीय कॉलोनी में घुमाई गई। प्रभातफेरी के दौरान गुरदीप सिंह, बलदेव सिंह और पप्पु सरदार के द्वारा निशान साहब की विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई और प्रभातफेरी में शामिल सभी लोगों की सेवा करते हुए चाय नाश्ता कराया गया। प्रभातफेरी के दौरान सिक्ख समुदाय के द्वारा जागो जागो सूतयो प्रभातफेरी आई है, जो बोले सोनिहाल शतश्रियाकाल के जयकारे लगाए गए। बचरा गुरुद्वारा में अरदास किए जाने के साथ ही प्रभातफेरी के पहले दिन का समापन किया गया और उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस प्रभातफेरी में सरदार बक्शी सिंह, सेवा सिंह ,प्रताप सिंह, ग्रंथि कुलदीप सिंह, बचरा गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष निर्मल सिंह, सचिव सुखदेव सिंह, संटी सिंह, कलवंत सिंह, इंदर सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, प्रताप सिंह, राजा सिंह, गुरमीत कौर, परमिंदर कौर, महेंद्र कौर, मनजीत कौर, रजी कौर, रानी कौर, कलवंत कौर, हरपाल कौर, हरजिंदर कौर, मीता कौर, कमलजीत कौर, राजी कौर, सरनजीत कौर, जसविंदर कौर, गुरमीत कौर, रजनी कौर समेत अन्य लोग शामिल थे।