शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk
रांची : बलदेव सहाय लाइन स्थित फलाही कला केंद्र में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । संस्था के प्रबंधक जेबा नूरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला । फलाही कला केंद्र में छात्राओं को 4 महीने का स्पीड कोर्स कराया जाता है । जेबा नूरी ने कहा कि छात्राओं को हूनर देकर रोजगार से जोड़ना मेरा मकसद है ।
इस मौके पर गुलअफशा , रिया कुमारी, आंचल कुमारी, सोनम , शैका , जारा , हाजरा , रुखसार , आर्ची कुमारी , शहनाज , जोया , साईबा , साइना , फौजिया ज़रीन , साजदा , फरहीन , जोहरा आदि मौजूद रहे।