ब्रिटेन में छठ उत्सव में,बिहार व झारखण्ड के 750 से अधिक लोगों ने लिया भाग

360° Ek Sandesh Live Religious


sunil verma

रांची: ब्रिटेन विभिन्न शहरों में बसे भारत के बिहार और झारखंड राज्य के लोगों ने हिंदु समुदाय के सौजन्य संचालित बिहारी कनेक्ट यूके संगठन ने धुम -धाम से चार दिवसीय महापर्व छठ उत्सव समारोह आयोजित की । ब्रिटेन की राजधानी लंदन से करीब 70 माईल दुर स्थित नॉर्थहेम्पटनशायर शहर के बोजिटा विलेज के यॉर्क कॉटेज स्पा एंड रिजॉर्ट में चार दिनी छठ पूजा का पुरे पारंपरिक विधि विधान से जीवंत किया गया। कार्यक्रम में दोनों राज्यों के विभिन्न पृष्ठभूमि से जुड़े सैकड़ों परिवार के 750 अधिक व्यक्तियों की भागीदारी रही । इसके अलावा परिवारों के 128 बच्चें – बच्चियाँ भी शामिल हुए, जिन्होंने सक्रिय रूप से सांस्कृतिक गतिविधियों, पेंटिंग कला प्रदर्शन और उत्सवों में भाग लिया । संगठन ने बेहतर प्रदर्शन के लिए कुल 50 बच्चों को सम्मानपत्र व पुरस्कार रीति-बांटा ।समारोह के दौरान विवाहित महिलाओं ने रीति-रिवाजों भरी छठ पुजा के सभी रीतियों में शरीक हुई और सामुहिक नहाय खाय व खरना प्रसाद व ठेकुआ आदि बनाने में बढचढ कर भाग लिया । सीवान के पंडित सुनील पाठक ने चारों दिन पुजा पाठ कराया और सबों को छठ पुजा के सांस्कृतिक महत्व व सुर्य उपासना की महत्ता से विदेश में रह रहे समुदाय को बोध कराया । रविवार सांध्य डूबते सुर्य देव तथा सोमवार को उगते सुर्य देव को पंडित जी के मंत्रों चारण, श्लोक के साथ सबों ने अर्ध्य दिया । महिलाओं ने मिलकर छठी मईया के पारंपरिक गीत गाया । सबों ने छठी माता, सुर्य देव, बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाये और सामुहिक आरती में भाग लिया । लोगों ने ढलते सूर्य के साथ जीवन की सभी परेशानी दूर करने और उदयमान सूर्य की तरह जीवन मे नई – नई खुशियों के आगमन की कामना की । भारत और भारतीय समाज के मान – सम्मान,धन, वैभव, यश कृति, पद, प्रतिष्ठा हमेशा बने रहने की कामना की । इन्ही मंगलकामनाओं सहित ब्रिटेन में रह रहे भारतीय के आस्था के महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । सबों ने एक दूसरें को शुभकामनायें दी । सबों को छठ पुजा के उपरांत छठ प्रसाद बांटा गया । सभी छठ व्रतियों ने एक साथ पारण किया । सबों को टीका लगाया और आशीर्वाद दिया । इस पुजा में शुक्ला कॉलोनी रांची के कैंट ब्रिटेन निवासी और संगठन महासचिव कैप्टेन ओम प्रकाश ने बढ चढ कर योगदान दिया । उन्होंने बताया कि लोक आस्था व सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक छठ पर्व को समावेशिता और साझा सहयोग से दूसरे वर्ष भी मनाया गया । यह हमारा विदेश में सांस्कृतिक विरासत और आस्था को सदा बनाए रखने प्रयास हैं , ताकि विदेश में भी आपसी भाई चारगी बनी रहे । हमारे युवा पीठी और बच्चों का भी लोक आस्था से जुडाव को मजबूत मिले । इस उत्सव में कांके रोड, रांची निवासी अजय कुमार एवं विनिता नंद, कदमा जमशेदपुर के निवासी राकेश कुमार, जुही प्रिया, हर्षवर्धन, गौरव शर्मा, नेहा भगत,अदवित शर्मा, बोकारो स्टील सीटी निवासी मधुलिका शर्मा, समीर कुमार शर्मा ने भी सक्रिय रूप से छठ पूजा में भाग लिया। सबों ने देश से दूर लोक आस्था के पर्व से जुड़े रहने का इसे अनुपम अवसर बताया और बिहारी कनेक्ट यूके संगठन के व्यापक व सफल आयोजन की भूरी प्रशंसा की और आभार जताया ।यह आयोजन विदेश में भी सदियों पुरानी परंपराओं का सम्मान और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ाव को बनाए रखने में यह कार्यक्रम सफल रहा । समारोह में बच्चों ने छठ वीडियो गीतों, मनोरम छठ चित्रों और एक पुरस्कार शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे उत्सव में एक गतिशील और जीवंत स्पर्श जुड़ गया।