GOVIND PATHAK
जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के गोबरा टोला निवासी 35 वर्षीय दामू सरदार का शव गुरुवार देर रात घर के पास बरामद किया गया। मृतक के भाई साजो सरदार ने ममेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।
साजो सरदार के अनुसार, दामू सरदार पिछले एक साल से अपने मामा के घर, परसुडीह थाना क्षेत्र के छोलागोड़ा में रह रहा था। गुरुवार देर शाम ममेरे भाई और अन्य लोग घर आए थे और थोड़ी देर बाद दामू को छोड़कर चले गए। जब साजो वहां पहुंचा तो उसने पाया कि दामू की सांस नहीं चल रही थी। उसके कान, नाक और सिर के पीछे से खून निकल रहा था, जिससे संदेह होता है कि उसकी पिटाई की गई थी। साजो का आरोप है कि ममेरे भाई ने दामू की हत्या कर शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।