Mustafa Ansari
मेसरा : मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक जमाल ए.खांन ने उपस्थित शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े पहलुओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने,और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने जैसी बातों पर खास बल दिया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने पर किस तरीके से चालान काटे जाते हैं। लाइसेंस नहीं है और बच्चे गाड़ी चला रहे हैं तो अभिभावक को जेल हो सकती है। इसके अलावे रांची शहर में होने वाली कई दुर्घटनाओं से भी बच्चों को अवगत कराया। प्राचार्या रेखा नायडू ने जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। साथ ही बच्चों से कहा कि स्कूल प्रबंधन उन्हें बाइक से आने की अनुमति नहीं देता है। और किसी भी विषम परिस्थिति में स्कूल उनकी सहायता नहीं कर पाएगा। इस बात की जिम्मेवारी सिर्फ और सिर्फ उनके अभिभावकों की होगी। विद्यालय प्रशासन सभी अभिभावकों से सहमति पत्र प्राप्त कर रही है,विद्यालय परिसर में कोई भी बच्चा बाईक लेकर नहीं आएंगे। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों-शिक्षकों एवं अभिभावकों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। ताकि लोग सुरक्षित रहें और समाज को भी सुरक्षा का संदेश दे सकें। मौके पर स्कूल के चेयरमैन मनरखन महतो,उर्मिला देवी,ट्रस्टी वीरेन्द्रनाथ ओहदार,खुश्बू सिंह,कृति काजल, डायरेक्टरमनोज कुमार महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी,सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।