मनरेगा घोटाला मामले में कार्यपालक अभियंता ने ईडी कोर्ट में किया सरेंडर, कोर्ट ने दी जमानत

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : खूंटी मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी जय किशोर चौधरी ने सोमवार को रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी।

दरअसल, खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला के दौरान जय किशोर चौधरी कार्यपालक अभियंता थे। चौधरी पर मनरेगा याेजना में करोड़ों रुपये के घोटाला में शामिल होने का आरोप है। ईडी ने उन्हें अपनी प्रोसिक्यूशन कंप्लेन में आरोपी बनाया था। इसके बाद से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। इसी बीच साेमवार काे उन्हाेंने विशेष काेर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही चाैधरी ने कोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया। काेर्ट में चौधरी की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार कंठ ने बहस की। इसके बाद विशेष काेर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी। जमानत मिलने से जय किशोर चौधरी को बड़ी राहत मिली है।

Spread the love