मनरखन महतो बीएड काॅलेज में इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

360° Education Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची : मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल में नव सत्र (2024-26) के इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ दुधेश्वर महतो ने स्वागत भाषण देते हुए नव आगंतुक प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही कॉलेज की पृष्ठभूमि तथा सभी व्याख्यातागणों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए कॉलेज के अनुशासन तथा आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष मनरखन महतो ने नव आगंतुक प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं एवं बधाईयां प्रेषित किया तथा अनुशासन को अपनाने हेतु प्रेरित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्रों को कॉलेज पाठ्यचर्या के हरेक गतिविधियों से परिचित कराया गया। कॉलेज के पाठ्यक्रम, परीक्षा,अनुशासन एवं गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षुओं को कॉलेज के लाइब्रेरी,कक्षा,कंप्यूटर, भौतिक गणित,रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला,कॉमन रूम आदि का भ्रमण कराया गया। काॅलेज में होने वाले इंडोर और आउटडोर खेलों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,सभी व्याख्यातागण,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।