मनरखन महतो बीएड कॉलेज में ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Education

Eksandeshlive Desk

मेसरा : मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत गुरुवार को ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बीआईटी मेसरा के थाना प्रभारी अजय कुमार दास और कॉलेज अध्यक्ष मनरखन महतो ने द्वीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि अजय दास ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक रहने और प्रशासन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने की अपील की।

वहीं अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि सतर्कता केवल एक शब्द नहीं बल्कि एक जीवन शैली है। हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हर स्तर पर छोटी-छोटी गलतियों से बचने का प्रयास करना चाहिए, जिससे कि उसे गंभीर मूल्य न चुकाना पड़े। यह सतर्कता सप्ताह हमें याद दिलाता है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण हम सब की साझा जिम्मेदारी है। इस कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. दुधेश्वर महतो, ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, मुकेश कुमार, मीना, पूनम सहित शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Spread the love