मोबाइल छिनतई एवं लूट की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

Palamu: वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार शहर में मोबाइल एवं अन्य कीमती सामानों की छिनतई रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शहर थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के सुनसान मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

चेकिंग के दौरान टी.ओ.पी.-02 प्रभारी स०अ०नि० राकेश कुमार एवं टाइगर मोबाइल टीम ने कान्दू मुहल्ला स्थित रेलवे लाइन के पास से घात लगाकर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तलाशी में एक आरोपी मो० फैसल पिता फारूख अंसारी के पास से 13/08/2025 को बारालोटा से छिना गया Infinix मोबाइल फोन बरामद हुआ, जबकि कार्तिक कुमार पिता कैलास राम के पास से एक देशी कट्टा एवं जिन्दा गोली जब्त की गई। पुलिस ने मौके से लूट की योजना में प्रयुक्त बिना नम्बर की हीरो पैशन मोटरसाइकिल भी बरामद की।

पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अंधेरे में राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे थे। जाँच में यह भी स्पष्ट हुआ कि मो० फैसल वर्ष 2018 में चोरी और लूट की घटना में जेल जा चुका है, वहीं कार्तिक कुमार चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री करता है। गिरफ्तार आरोपी मो० फैसल अंसारी, कार्तिक कुमार शामिल है।

    Spread the love