मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, तीन मोबाइल बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: राजधानी रांची के भीड़-भाड़ इलाके में इन दिनों मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य काफी सक्रिय है। आये दिन किसी न किसी चौक- चौराहे या भीड़ वाले इलाके में लोगों के पैकेट से मोबाइल की चोरी कर चोर फरार हो जाते है। मोबाइल चोर इतने शातिर होते है कि थोड़ा सा भी आपका ध्यान इधर-उधर होते ही अपनी हाथ की सफाई से मोबाइल की चोरी कर लेते है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिरायालाल चौक के पास शनिवार को मोबाइल चोरी करते एक व्यक्ति को रंगेहाथ स्थानीय दुकानदारों ने पकड़ लिया।
इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने मोबाइल चोर को पकड़े जाने की सूचना थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की दरोगा चन्द्रमोहन बारला मौके पर पहुंकर मोबाइल चोर को थाने लेकर आये। पकड़े गये व्यक्ति का नाम वसीम अंसारी धनवाद जिले के मुली थाना क्षेत्र के अकरा मस्जिद के पास न्यु आजाद नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के तीन मोबइल को बरामद किया है। गिरफ्तार मोबाईल चोर वसीम को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।