Eksandesh Desk
लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार और किस्को प्रखंड क्षेत्र में हुईं बंपर वोटिंग। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से वोटिंग करा कर गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर से वापस लोहरदगा मतदान कर्मी लौटे दिखे उत्साहित। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से ईवीमी और वीवीवैट लेकर दूसरे दिन गुरुवार को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित वापस लौटे मतदान कर्मीयो ने कहा इस बार चुनाव में नक्सल पर जीत हुई है भय मुक्त होकर लोगों ने वोट डाला है 79 प्रतिशत तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग हुई है जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए थे सभी केंद्रों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। वापस लौटे मतदान कर्मीयो ने कृषि मार्केट स्थित वृज गृह में ई वी मी मशीन को सुरक्षित रखा है जिसके बाद वृज गृह को शील किया गया है जो 23 नवंबर को मतगणना के दिन खुलेगी। वृज गृह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।