टांगें लंबी कराने के लिए 1.32 करोड़ रुपए किए खर्च, वजह जान माथा पीट लेंगे आप

Ek Sandesh Live

आज तक आपने सुना होगा कि सुंदर दिखने के लिए इस एक्ट्रेस-मॉडल ने अपने फेस या होठ का प्लासटिक सर्जरी कराया. लेकिन मामला अब थोड़ा बदल गया है, लोग अपने पैरों को भी लंबा कराने के लिए सर्जरी कर रहे हैं. वो मोटी रकम देकर. चलिए अब आपको पूरी बात समझाते हैं.

दरअसल, 31 साल की एक मॉडल है, जिनका नाम है थेरेसिया फिश्चर, जिन्होंने ये सर्जरी कराया है. बता दें कि वो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर शो के जर्मन वर्जन में दिखाई दे चुकी हैं. उनका कहना है कि टिनेज से ही लोग उन्हें छोटी टांगों की वजह से ताने मारते थे. जिससे वो हमेशा परेशान रहती थी और आखिरकार उसने टांगें लंबी करने के लिए सर्जरी कराने का फैसला लिया.

इस तकनीक से हुआ मॉडल का पैर लंबा?

बता दें कि मॉडल ने अपने पैर लंबे करने के  लिए दो ऑपरेशन कराए हैं और पैरों में टेलेस्कोपिक रोड डलवाई हैं. पैर लंबे करने के बाद मॉडल की हाइट 6 फीट हो गई है. मॉडल का कहना है कि पैर का ऑपरेशन कराने से उसे काफी फायदे हुए हैं. सर्जरी के बाद मॉडल के छह नए बॉयफेंड बने हैं. उसका आत्मविश्वास बढ़ा है. और वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस भी हो रही है. मॉडल की इंस्टाग्राम पर 1.45 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. बता दें कि डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के बाद उनकी लंबाई 14 सेंटीमीटर  यानी 5.5 इंच तक बढ़ा दी है.

करोड़ों रुपए हुए खर्च

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस ऑपरेशन  के लिए मॉडल ने 1.32 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. मॉडल का मानना है कि इसके बाद उसका मॉडलिंग करियर और बेहतर होगा. इसके साथ ही उसका कहना है कि ‘मैं अब अपनी टांगों से खुशी और संतुष्टि महसूस करती हूं, लेकिन मुझे इंटरनेट पर नफरत का सामना भी करना पड़ता है. इससे मुझे काफी ठेस पहुंचती है.”