झारखंड और बिहार में दिन ब दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर फ्रॉड नए नए तरीके अपनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं. पुलिस ने अब इन ठगों पर लगाम कसने की पूरी तैयारी कर ली है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों राज्यों से 2 लाख से भी अधिक सिम बंद करवाए है. बता दें ये सभी सिम कार्ड फर्जी दस्तावेजों के जरिए खरीदे गए थे.
फर्जी दस्तावेजों से सिम कार्ड खरीदे जाने क् कई मामलों की शिकायत दोनों राज्यों में की गई है. इन्हीं शिकायतों को आधार बनाकर पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही थी. इन सभी नंबरों की जांच के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की ओर से अप्रैल महीने में स्पेशल ड्राइव भी चलाई गई. जिसके बाद दोनों राज्यों से 2 लाख 25 हजार ऐसे मोबाइल नंबरों को रद्द कर दिया गया है. बताते चलें कि इन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था.
इस मामले को लेकर विशेष महानिदेशक दूरसंचार, डीओटी (लाइसेंस सेवा क्षेत्र-एलएसए-बिहार) की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि अप्रैल 2023 के महीने में दोनों राज्यों में 2.25 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर डिएक्टिवेट कर दिए गए हैं। ऐसे अधिकांश सिम कार्ड अवैध-अनैतिक तरीकों से खरीदे गए थे।