बिहार से जहरीली शराब से मौत के मामले आते रहते हैं. लेकिन ताजा मामला बिहार के मोतीहारी से आ रहा है. जहां जहरीली शराब पीने 33 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में पुलिस जहरीली शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वहीं, इस मामले में सीएम नीतीश ने दुख जताया है.
बापू की बातों को करें याद : नीतीश कुमार
जहरीली शराब से मौत मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि शराब बेचने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि शराब से हो रहे नुकसान के बारे में लोगों को और जागरुक किया जाएगा. शराब पीने से हमारा ही नुकसान होगा. उसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें बापू की बातों को याद रखना चाहिए.
सीएम ने मुआवजा का किया ऐलान
वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार सरकार पीड़ित के परिजनों की मदद करेगी. सीएम रिलिफ फंड से पीड़ित के परिजनों को चार-चार लाख रुपए सरकार मुआवजा देगी. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है उन्होंने गलत काम किया. इसके अलावा सीएम ने आधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनकी भी मौत 2016 से हुई है उनकी लिस्ट तैयार कर उनके परिजनों को भी मुआवजा दें.