मोतिहारी में दिखा भारत बंद का व्यापक असर

States

अशोक वर्मा

मोतिहारी : एससी एसटी आरक्षण विषय को लेकर भारत बंद का व्यापक असर रहा। भीम आर्मी एवं समर्थकों ने हिंदी बाजार ,छतौनी, चांदमारी, कुमारी देवी चौक , बलुआ के अलावा शहर के तमाम प्रवेश द्वारो को जाम कर दिया,बास बल्ला लगाकर आवागमन को बाधित किया । बंद समर्थक मोटरसाइकिल एवं समूह में झंडा लिए दिनभर पूरे शहर में नारेबाजी करते रहे तथा खुले हुए दुकानों को जबरन बंद करवाया। शहर में छोटे वाहनो का आवागमन जारी रहा कहीं भी किसी भी छोटी सवारी को बंद समर्थकों ने नहीं रोका इसलिए कोई टकराहट नहीं हुई। बावजूद नगर में 80% दुकाने बंद रही पुलिस की भारी व्यवस्था की गई थी महिला पुलिस की संख्या ज्यादा थी लेकिन कही भी कोई टकराहट नहीं हुई और बंद समर्थक ने अपना कार्यक्रम दिन भर चलाया।एन एच 28 छतौनी, चांदमारी चौक पर भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच बंद समर्थक बास बल्ला लगाकर आवागमन को चंद घंटो के लिये रोक दिया।एन एच पर जाम के कारण सैकडो बडे वाहन घंटो खडे रहे
मोतिहारी में सुबह से ही आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा और भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा सड़कों पर पहुंच कर आगजनी और नारे बाजी करते हुए पूरी तरह चक्का जाम कर दिया । हालांकि इस दौरान परीक्षार्थी, मेडिकल सेवा और अन्य जरूरी सेवा को बाधित नहीं गया ।राजद के मनोज अकेला अपनी टीम के साथ दिनभर नगर मे भ्रमण कर दुकानो को बंद कराया।
: माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने का फैसला संविधान सम्मत नहीं होने के कारण इस फैसले के खिलाफ भारत के दलित संगठनों के द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसके तहत मोतिहारी की सभी दुकानें बंद रही । इस बंदी में सभी आवश्यक सेवाएं जैसे एंबुलेंस ,गैस ,दवा दुकानों को बंद से बाहर रखा गया। मोतिहारी की सभी चौक चौराहा पर सन्नाटा छाया रहा बंद का मोतिहारी शहर में व्यापक असर रहा इस बंदी में मोतिहारी शहर के सभी व्यवसाईयों ने संपूर्ण सहयोग किया और अपनी अपनी दुकान बंद रखी । बंद का नेतृत्व दलित संगठनों के साथ-साथ राजद के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार अकेला, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पप्पू साहनी ,राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव लालबाबू यादव युवा राजद के अध्यक्ष मोहम्मद असलम ,अधिवक्ता पर प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद चांद विद्रोही राजद नेता मुमताज कादरी राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला साह तुरहा, कन्हैयालाल निराला ,दिलीप कुमार हरेंद्र राम, रमेश कुमार ,विक्की राम ,उपेंद्र राम आलोक कुमार ,वीरेंद्र राम ,राहुल कुमार आदि सैकड़ो लोग कर रहे थे।
राजद के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार अकेला ने शहर के सभी व्यवसायी भाइयों को सहयोग कर शांतिपूर्ण बंदी को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया ।