मोटरसाइकिल से कोयला ले जा रहे हैं मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत

360° Crime

RANJAN

बड़कागांव: बीते गुरुवार को बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क बरवाडीह 13 माइल के पास सड़क दुर्घटना में कोयला मजदूर मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की खबर परिवार जनों एवं ग्रामीणों को मिलते ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मृतक तौफीक अंसारी पिता इसाक मिंया उम्र 30 वर्ष रुद्दी निवासी मोटरसाइकिल से कोयला लेकर ग्राम रुद्दी से 15 नवंबर की अहले सुबह 4:30 बजे हजारीबाग की ओर बेचने के लिए जा रहे थे।
लगभग 5:00 बजे बड़कागांव हजारीबाग 13 माइल पास एक वाहन के चपेट में आ जाने से तौफीक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक तौफीक अंसारी का पत्नी , एक बेटा एवं दो बेटी है।मौत की खबर परिजनों एवं ग्रामीणों को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया। और मुआवजा व नौकरी की मांग की जाने लगी। इस दरमियान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। और फिर कंपनी के अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं मृतक के परिवार जनों के समक्ष वार्ता हुई। जिसमें मृतक के परिजन को एक नौकरी एवं 5 लाख मुआवजा को लेकर समझौता हुआ।और तत्पश्चात सड़क जाम हटा लिया। आपको बता दे बड़कागांव में सड़क हादसा के पीछे स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही है क्योंकि बड़कागांव मे भारी वाहनों के आवागमन की समय सारणी पर प्रशासन का कोई लगाम नहीं है। भरे बाजार में बड़े वाहन घुस जाते हैं, हजारीबाग से बड़कागांव आने के लिए घाटी के पास भारी वाहनों के लिए अलग रास्ता बनाया गया है परंतु अमूमन यह देखा जाता है कि सैकड़ो वाहन प्रतिदिन आम जनता के लिए जो रास्ता है उससे गुजरती है और प्रशासन मुख दर्शक बनी रहती है जबकि उस रास्ते में भारी वाहनों के घुसने पर प्रतिबंध लगा हुआ है l वाहनों के स्पीड, चालको की प्रॉपर चेकिंग भी नहीं होती, बहुत सारे चालक नशे में गाड़ी चलाते हैं और इस तरह की दुर्घटना को अंजाम देते हैं। घाटी में कंपनी के द्वारा नियुक्त गार्ड से बात करने पर पता चला की अमूमन जो घटना होती है वह बालू वाले हाईवे या आम्रपाली तरफ से आ रहे कोयला वाहनों के कारण होती है क्योंकि वे लोग यातायात के नियम को ताख पर रखकर गाड़ी चलाते हैं और प्रशासन कोई रोक-टोक नहीं करती।