मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Ek Sandesh Live States

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष,सचिव एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में जिले के सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया जाना अनिवार्य है। इसी क्रम में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक सूचनाएं साझा की जा चुकी हैं। आज की बैठक इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। उपायुक्त ने जानकारी दी कि साहेबगंज जिला एवं गोड्डा जिला के बोआरीजोर एवं सुंदरपहाड़ी प्रखंड को मिलाकर पूर्व में कुल 1008 मतदान केंद्र थे, जो युक्तिकरण के पश्चात बढ़कर 1090 हो रहे हैं। साथ ही साहेबगंज प्रखंड में 1 तथा राजमहल प्रखंड में 1 कुल 2 मतदान केंद्रों का मर्ज किया गया है। राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले कुल 41 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें साहेबगंज प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 88 को मतदान केंद्र संख्या 87 में तथा राजमहल प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 161 को मतदान केंद्र संख्या 162 में मर्ज किया गया है। बोरियो (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले कुल 28 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण प्रस्तावित है। इनमें से 24 मतदान केंद्रों को दो भागों में विभाजित कर 24 नए मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव है। प्रस्तावित नए मतदान केंद्रों में से 8 उसी भवन के एक भाग में तथा शेष 16 मतदान केंद्रों को संबंधित गांवों में, जिनकी दूरी 2 किलोमीटर के भीतर है, स्थापित किया जाएगा। बरहेट (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले कुल 13 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 15 को 2 किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण उ.म.वि. पिलयढ़ेड़ा विद्यालय में, मतदान केंद्र संख्या 17 को भवन जर्जर होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र, राजा पोखर में तथा मतदान केंद्र संख्या 22 को 2 किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण उ.म.वि. पिपरा में स्थानांतरित किया गया है। वहीं पतना प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 228 को मतदाताओं की सुविधा एवं 2 किलोमीटर से अधिक दूरी को देखते हुए प्रा.वि. कैशरोल में स्थानांतरित किया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य उपस्थित रहे।

    Spread the love