मतदाता से संबंधित दावा व आपत्तियों का ससमय किया जाएगा निराकरण: अमित कुमार

360° Ek Sandesh Live States

Nutan Kachhap

लोहरदगा: अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को सभी प्रखण्ड विकास पदाधकारी, अंचल अधिकारी, सभी बीएलओ सुपरवाईजर के साथ आवश्यक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 के अंतर्गत 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक घर-घर भ्रमण सर्वेक्षण कार्यक्रम संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और आवश्यक निदेश दिये गये। सभी को जानकारी दी गई कि उक्त अवधि में मतदाता से संबंधित दावा व आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। जिन घरों में मतदाता की उम्र 18 वर्ष पूरी हो गई है या होनेवाली है उनका नाम आवश्यक रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इस वर्ष 28 व 29 अक्टूबर और 4 व 5 नवंबर को इस संबंध में मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष 28 नवंबर आदिम जनजाति समूह, 29 नवंबर को गृहविहीन व्यक्तियों के लिए, 30 नवंबर को 80 वर्ष की उम्र से अधिक एव वरिष्ठ नागरिकों के लिए अभियान चलाया जाएगा। 02 दिसंबर 2023 को तृतीय लिंग एवं यौन कर्मियों के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं 03 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के लिए फोकस अभियान दिवस संचालित किया जाएगा। विभिन्न प्रकार के तैयार पोस्टर द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि पर प्रचार-प्रसार के कंटेंट डाले जाएंगे। सभी उपस्थित पदाधिकारियों व बीएलओ सुपरवाईजर को अपने-अपने स्तर से मतदाताओं को इस अभियान व महत्वपूर्ण दिवस के बारे जागरूक किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी नारायण राम, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।