परिवारवाद सोच वाली पार्टियों का पतन निश्चित: सुदेश महतो

360° Ek Sandesh Live Politics

Ranjeet Kumar

रांची: पांच राज्यो के चुनाव परिणाम पर आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि जहां भी परिवारवाद रहेगा, सोच परिवार तक सीमित रहेगा, वैसी पार्टी का पतन निश्चित है. परिवारवाद पर लोगो का ऐतबार नहीं, लोकतंत्र पर लोगो का भरोसा बढ़ा है और हम उसी के नेतृत्वकर्ता है. इंडिया गठबंधन पर आजसू सुप्रीमो ने कहा कि यह काल्पनिक व्यवस्था है, आधारहीन गठबंधन है जो सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए बना है. इंडिया गठबंधन का कोई देशव्यापी सोच नहीं है. इनका को एजेंडा नहीं है और जब एजेंडा स्पष्ट नहीं है तब लोग इस गठबंधन से कैसे जुड़ेंगे?

धनबाद जेल हत्याकांड पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. चलते फिरते लोग भी सुरक्षित नहीं है. राज्य की बहने सुरक्षित नहीं है. जेल के अंदर भी जहां इतनी सुरक्षा है. हथियार पहुंच जाते है और ऐसी घटनाए घटती है.

अशोक नाग की घर वापसी, सुदेश महतो की उपस्थिति में हुए पार्टी में शामिल

कांके विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके अशोक नाग अपने दर्जनों समर्थको के साथ आजसू पार्टी में शामिल हो गए.
वे पहले भी आजसू पार्टी में रह चुके है. बाद में उन्होंने जेएमएम की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. आजसू पार्टी कार्यालय में सुप्रीमो सुदेश महतो ने उन्हें पार्टी में पुनः शामिल कराया.