राज्य सरकार द्वारा 2023 में लाया गया पेपर लीक कानून की धज्जी उड़ा रहा है झारखंड एकेडमिक काउंसिल: अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live

sunil Verma

रांची: छात्र आजसू के रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कराई जा रही इंटर और मैट्रिक के परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होना राज्य के लिए शर्म एवं निंदा का विषय है। राज्य सरकार द्वारा इस पर अभिलंब नकेल कसा जाना चाहिए। 2023 पेपर लीक कानून के तहत इस मामले पर कार्रवाई करें राज्य सरकार। अभिषेक शुक्ला ने आगे कहा कि अभी जेएसएससी सीजीएल पेपर लिख का मामला शांत भी नहीं हुआ है ऐसे में जैक द्वारा इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है एवं वर्तमान सरकार के मुंह पर तमाचा। राज्य सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस प्रश्न पत्र लीक मामले मामले में जितने भी पदाधिकारी संलिपित हैं, उन पर राज्य सरकार द्वारा बनाए गए 2023 पेपर लीक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।जैक अध्यक्ष और सचिव को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। उन्होंने कहा के राज्य सरकार द्वारा 2023 में जो पेपर लीक कानून लाया गया था लगता है वह खाली दिखावे के लिए बनाया गया है।