विश्वविद्यालय के नए कुलपति का एनएसयूआई ने किया जोरदार स्वागत

360° Editorial Ek Sandesh Live

धनबाद : एनएसयूआई के द्वारा विश्वविद्यालय नव नियुक्त प्रभारी कुलपति प्रो. पवन पोद्दार को पदग्रहण करने पर संघठन की और से शॉल ओढ़ाकर तथा तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विकास पर लगा ग्रहण एक लंबे संघर्ष खत्म हो गया है, नए प्रभारी कुलपति से एनएसयूआई यह आशा करती है कि अब विश्वविद्यालय का चौमुखी विकास किया जाएगा। छात्रहित मे कार्य किए जाएंगे एवं छात्रों के भविष्य की रक्षा होगी ।इसके साथ ही जिला अध्यक्ष ने नए प्रभारी कुलपति से यह भी आग्रह किया कि अब तक जितने भी कार्य पेंडिंग में पड़े हुए हैं उन पर जल्द निर्णय होनी चाहिए तथा छात्र और प्रबंधन के बीच जो दूरी समय के साथ आ गई थी इसे मिटाकर और मिलकर विश्वविद्यालय के विकास में कार्य करना है।मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, जिला महासचिव अंकित कुमार, नितेश शर्मा,सनी सिंह, झरिया नगर अध्यक्ष देवेंद्र पासवान, नवाजिश अफजल,पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह,सोहेल अली,ऋतिक चैटर्जी,उपाध्यक्ष अमन प्रसाद ,सुंदर कुमार, आयुष कुमार समेत दर्जनों छात्र नेता शामिल थे ।