बांसपहाड़ी से गमार पहाड़ी तक 5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

Politics States

Eksandeshlive Desk

शिकारीपाड़ा : आज भी शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे गांव मौजूद है जहां तक जाना किसी जंग को फतह करने के समान है । इसी तरह थाना क्षेत्र के बांस पहाड़ी से लेकर जिया पानी होते हुए गमार पहाड़ी तक की सड़क आजादी के बाद से ही अपने तारणहार की बाट जोह रहा था। इसी सड़क का आज क्षेत्र के स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने शिलान्यास कर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की।

 मौके पर विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि पहले बिहार के शासन में एवं बाद में विपक्षी पार्टियों के शासन में झारखंड प्रदेश के गांव विकास के लिए तरस रहे थे। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जब झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी तो हमारी सरकार ने हर गांव तक सड़क पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य करना शुरू किया। उन्होंने इस क्षेत्र के ग्रामीणों की हौसला को सलाम किया जिन्होंने इतने वर्षों तक इतनी कठिन परिस्थितियों में रहकर भी पार्टी का दामन नहीं छोड़ा। इस सड़क के बन जाने से बांस पहाड़ी से लेकर गमारपहाड़ी तक के सभी गांव मुख्य सड़क से जुड़ जाएंगे जिससे लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। उन्होंने विपक्षी भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को सहन नहीं करने के कारण ही आज उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड झारखंडियों का है एवं झारखंडी किसी भी सूरत में हार नहीं मानेंगे। 

मौके पर जिला प्रवक्ता  अब्दुल सलाम अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम मुस्तफा मियां बांसपहाड़ी पंचायत के मुखिया एवं सैकड़ो की संख्या में झामुमो के कैडर एवं ग्रामीण उपस्थित थे।