किस्को/लोहरदगा : रविवार को किस्को प्रखंड के नूरी नवाडी धुर्वा मोड मैदान में एक दिवसीय जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर साहब एवं प्रदेश संगठन मंत्री समीर अली तशरीफ़ लाएं। समीर अली ने कहा कि लोहरदगा जिला में जल्द ही सदस्य अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 30000 एक्टिव सदस्य बनाए जाएंगे उन्होंने कहा कि अपने आप को इतना मजबूत करें कि किसी भी राजनीतिक पार्टियों का मोहताज न रहे। मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर साहब ने कहा कि 75 सालों से मुसलमान दलित आदिवासियों को बेवकूफ बनाया गया है और इसमें तमाम पार्टियों का बराबर की शरीक है। उन्होंने कहा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के पैगाम को गली-गली फैलाएंगे आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ऐ एतिहादुल मुसलमीन बढ़-चलकर हिस्सा लेगी। मौके पर सभा का संचालन तजमुल अंसारी ने किया मौके पर जिला अध्यक्ष तौफीक अंसारी युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद दानिश अली अनीस अली खुर्शीद अंसारी नगर अध्यक्ष सज्जाद अहमद मजहर आलम मीडिया प्रभारी फैसल अंसारी आदि लोग मौजूद थे।