मतदाताओं ने भाजपा के अबकी बार 400 पार के नारे को नकारा : विजय शंकर नायक

Politics States

Eksandeshlive Desk

रांची : इस चुनाव में भाजपा के मुंगेरीलाल के हसीन सपने टूटे। जनता ने भाजपा के अबकी बार 400 पार के नारे को नकारा और उसके घमंडीया विचारधारा को सिरे से खारिज कर दिया है।
उपरोक्त बातें संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने देश में हुए चुनाव के परिणाम आने पर अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता मे रहने के कारण घमंड और अहंकार से ओतप्रोत थे तथा जनता से किए गए वादों को इन्होने जुमलेबाजी कह कर नकारा। इस कारण जनता ने उन्हें भी नकारने का काम और उनकी औकात बताने का काम किया है।
श्री नायक ने कहा कि जनता ने अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी को हराकर पूरे देश में यह संदेश दिया कि मंदिर मस्जिद की राजनीति अब देश में नहीं चलने वाली है। नफरत और सांप्रदायिक हिंसा, सांप्रदायिकता, गाय, गोबर, गोमूत्र पाकिस्तान, मुसलमान, क्रिश्चियन, फिरकापरस्ती की राजनीति को एक सिरे से नाकार कर भाजपा को एक संदेश देकर संभलने का मौका जनता ने दिया है। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि जनता के बुनियादी सवाल महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सवाल को लेकर राजनीति करें अन्यथा काठ की हांडी एक ही बार चढ़ाई जाती है दूसरी बार नहीं चढ़ाई जाती है।
श्री नायक ने जनता के द्वारा दिए गए परिणामों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने जो भी इस चुनाव परिणाम के माध्यम से संदेश देने का काम किया है वह काबिले तारीफ है। इस परिणाम का संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी तहे दिल से स्वागत करती है। अगर जनता के दिए गए संदेशों और परिणामों को समझ कर आने वाले दिनों में जनता के सवालों को लेकर सभी पार्टियों संघर्ष करें तो लोकतंत्र और मजबूत होगा और जनता जो वोट से धीरे-धीरे अपने को अलग कर रही है जो वोट का प्रतिशत कम हो रहा है वह आने वाले दिनों में बढ़ेगा।