चुनाव परिणाम आने के बाद दलादली चौक पर मना जश्न, फूटे पटाखे

Politics States

Eksandeshlive Desk
रांची : जिस तरह एग्जिट पोल ने 18वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर पूरे देश को मोदी सरकार के स्पष्ट बहुमत को लेकर आश्वस्त किया है। जिस तरह एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार को लगातार तीसरी बार बहुमत से सरकार बनाने की भविष्यवाणी की है। इसे देखते हुए मंगलवार को रांची जिले के रातु प्रखंड के रिंग रोड, दलादली चौक समीप मिश्रा मेडिकल के पास विशेष तैयारीयां की गई। एलईडी स्क्रीन लगाकर परिणाम का सुबह 8 बजे से लाइव प्रसारण किया गया तथा जश्न की तैयारी पूरे जोरों से की गई। एनडीए की सरकार बनने की खुशी में समर्थकों द्वारा पटाखे फोड़े गए तथा मिठाईयां बांटी गई। एनडीए समर्थकों में हर्ष और खुशी का माहौल देखा गया। इस अवसर पर भाजपा नेता सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्र सेवा फाऊंडेशन के सुनील कुमार सिंह, अभिषेक मिश्रा जी, एस एन शर्मा, शिव शंकर शर्मा, बबन सिंह,रामाशीष शर्मा,अशोक दुबे, अशोक मुंडा, व अन्य ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा बहुमत के साथ तीसरी बार एनडीए गठबंधन की सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने फिर से नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया और इसका परिणाम देखने को मिल रहा है। देश के गरीब, किसान, युवा और महिला सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्यार और स्नेह दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 125 करोड लोगों का परिवार जिनका स्नेह और प्यार एक अभिभावक के तौर पर रहता है । जो एक अभिभावक के तौर पर देश के हर लोगों की चिंता करना, उनके हित में सोचना, ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। जो भारत को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे, एक खुशहाल भारत की नींव जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने डाली है, विकसित भारत, स्वावलंबी भारत, नए भारत के निमार्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी फिर से देश की बागडोर संभालेंगे।और सबका साथ,सबका विकास , सबका विश्वास और सबका प्रयास की मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा की झारखंड में भी भाजपा एनडीए गठबंधन बहुमत से जीतकर आएगी, रांची से सांसद श्री संजय सेठ जी काफी अंतर से दोबारा सांसद बनेंगे।
इस खुशी की मौके पर एनडीए समर्थक काफी संख्या में शामिल थे।