मुखिया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कोडरमा: बिरसा सांस्कृतिक भवन में शिक्षा विभाग कोडरमा के सौजन्य से मुखिया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुखिया सम्मेलन में सभी प्रखंड के पंचायत अंतर्गत जनप्रतिनिधि मुखिया उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय स्तर पर मुखियागण के द्वारा किए जा रहे सहयोग एवं करने योग सहयोग के बारे में प्रस्तुति दिया गया। जिला अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन करने वाले 20 मुखिया का चयन करते हुए उनको सम्मानित जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अध्यक्ष जिला परिषद के द्वारा किया गया। बैठक में सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, सभी मुखिया तथा शिक्षा विभाग के प्रखंड एवं जिला स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।