अशोक अनन्त
Ranchi : राज्य के मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता आज चतरा सदर प्रखंड के डाढ़ा पंचायत के ग्राम सेहदा में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजन विशेष शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इसके उपरांत शिविर में फॉर्म रजिस्ट्रेशन का जायजा लिया और कई अहम दिशा निर्देश दिए। साथ ही आदिम जनजाति के लोगों के बीच डाकिया योजना के तहत चावल का वितरण किया। उक्त कार्यक्रम में चतरा उपायुक्त रमेश घोलप, उपविकास आयुक्त पवन मंडल, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, चतरा विधानसभा क्षेत्र भावी प्रत्याशी श्रीमती रश्मि प्रकाश, जिला मंत्री प्रतिनिधि चंद्रिका यादव, राजद महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।