Eksandeshlive Desk
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों और सचिवों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की और कई निर्देश भी दिये। बैठक में खासकर विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भी चर्चा हुई। चालू वित्तीय वर्ष में चल रही योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री ने ली। साथ ही अनुपूरक बजट की तैयारियों को विभागों के सचिवों से जानकारी हासिल की। उल्लेखनीय है कि विधानसभा का विशेष सत्र नौ नवंबर से आहुत है। इससे पहले मुख्यमंत्री से रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी।
मुख्यमंत्री से विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को रांची के कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने मुलाकात की। इस दौरान सोरेन को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्यमंत्री से कई सामाजिक संगठन के लोगों ने भी मुलाकात की तथा उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में केंद्रीय सरना समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। मौके पर केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने खुशी के इजहार करते हुए झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।