sunil
रांची : प्रदेश राजद का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर मुख्यमंत्री के बधाई दिया। मौके पर गौतम सागर राणा ने कहा कि राजद सरकार के हर स्थिति के साथ खड़ा है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, लक्ष्मण यादव, राजद नेता कैलाश यादव सहित अन्य शामिल थे।